CWC 2019 Final ENG vs NZ: Martin Guptil fails again, Chris Woakes Strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-07-14 158

Chris Woakes has struck for England and he has got the wicket of Martin Guptill. Length ball nips back in and traps Guptill right in front. New Zealand were looking good and England have got the wicket. Earlier, Kane Williamson won the toss and elected to bat first under cloudy skies. Both sides went in unchanged for the summit clash.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का खिताबी मुकाबला खेला गया, लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, कीवी टीम ने 7 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए थे, न्यूजीलैंड के लिए गप्टिल और निकोलक के बीच पहले विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई। क्रिस वोक्स ने गप्टिल को 19 रन के योग पर लौटाया।

#CWC2019Final #ENGvsNZ #MartinGuptil